वित्त मंत्री और प्रधान सचिव ने संवेदक को लगायी फटकार
पलामू, 20 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के छतरपुर-पाटन के विधायक सह राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर गुरूवार को हुसैनाबाद के दंगवार पहुंचे। पिछले आठ सालों से लंबित हुसैनाबाद के दंगवार से छतरपुर तक पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। उनके साथ ज
निरीक्षण करते मंत्री राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 20 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के छतरपुर-पाटन के विधायक सह राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर गुरूवार को हुसैनाबाद के दंगवार पहुंचे। पिछले आठ सालों से लंबित हुसैनाबाद के दंगवार से छतरपुर तक पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के उपायुक्त शशि रंजन, विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं प्रधान सचिव भी थे।

योजना का जायजा लेते हुए मंत्री ने स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने लथैया-गोठा में बन रहे पानी स्टोरेज टंकी के साथ-साथ पाइपलाइन का भी निरीक्षण किया । लंबित इस योजना को लेकर वित मंत्री, प्रधान सचिव एवं उपायुक्त ने संवेदक और स्थानीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि गर्मी तक छतरपुर में पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई तो, निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि छतरपुर में पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है।

संवेदक आरपी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड तमिलनाडु के द्वारा छह माह में पूरा काम करने का आश्वासन दिया गया था। प्रधान सचिव ने संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि दिन-रात मेहनत करने के बाद भी काम पूरा नहीं किए तो अब क्या करोगे?

गौरतलब है कि छतरपुर में भीषण पेयजल समस्या को देखते हुए विधायक राधाकृष्ण किशोर और पलामू सांसद वीडी राम के द्वारा 2018-19 में दंगवार से पाइप लाइन योजना का शिलान्यास का किया था। मीडिया में खबर छपने के बाद पूर्व विधायक रहते हुए राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री को इस योजना से अवगत कराया था। उन्होंने संवेदक को उस समय भी फटकार लगाते हुए कहा था कि एक महीने में कार्य को पूरा करना है अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ छतरपुर के प्रशिक्षु आईएएस सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार, प्रशांत किशोर उर्फ बंकू भी शामिल थे।

इसी क्रम में मंत्री लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे है। आज पाटन के नौडीहा, छतरपुर प्रखंड के चिल्हो, विषयपुर, सरईडीह, शाहपुर, नौडीहा बाजार समेत सभी गांवों का जायजा लिया और अधूरे सड़क, सिंचाई को दुरुस्त करने को आश्वासन दिया। कहा कि जल्द से जल्द सड़क, सिंचाई को पूर्ण कर लिया जाएगा।

मौके पर मंत्री ने कहा कि छतरपुर एनएच एवं बाजार क्षेत्रों में सड़क के दोनों किनारे सड़मा पेट्रोल पंप से लेकर रामगढ़ उदयगढ़ मोड़ छह किलोमीटर एरिया को स्ट्रीट लाइट से जगमगा दिया जाएगा। इसका डीपीआर बनाकर भेज दिया हूं। मै बोलने से ज्यादा कार्य पर विश्वास करता हूं। मैं इस बारे में आपलोग को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरे झारखंड के कोने कोने तक विकास की गंगा बहेगी ये आज राधा कृष्ण किशोर संकल्प लेता है।

वित्त मंत्री के इस भ्रमण में छतरपुर प्रखंड प्रमुख उर्मिला कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, तत्कालीन नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल, पूर्व जिला परिषद भोला सिंह, अशोक सोनी, अरुण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार