Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 20 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बदलापुर थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडसार गांव के रहने वाले हैं।श्रद्धालु कुंभ स्नान के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जौनपुर मार्ग पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। गाड़ी डिवाइडर को पार करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं में कांति देवी, धनवा देवी, मतिया देवी, मुनिया देवी, रंजीत यादव और केशिया देवी शामिल हैं। एक ही परिवार की धनवा देवी और उनके बेटे रंजीत यादव की भी मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल और वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
कंडसार की मुखिया श्रृति कुमारी ने गुरुवार को बताया कि कुंभ स्नान से लौट रहे कंडसार गांव के छह लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है और पांच लोग घायल है। उनका इलाज चल रहा है। शव देर रात तक आने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार