Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 19 फ़रवरी (हि.स.) पवन शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ पर ममता बनर्जी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए इसे सनातन धर्मावलंबियों को ठेस पहुंचाने वाला बताया
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला डोडा के प्रभारी पवन शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। शर्मा ने बनर्जी के बयान को बेहद अनुचित और करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
शर्मा ने महाकुंभ को मृत्यु का महाकुंभ बताने वाले बनर्जी के बयान पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और यह कुछ राजनीतिक नेताओं की मानसिकता को दर्शाती है जो हिंदू धर्म और सनातन धर्म की आलोचना करने से नहीं हिचकिचाते।
शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि कुंभ मेले जैसा आयोजन जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, किसी भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बावजूद इस आयोजन को बेहतरीन तरीके से प्रबंधित करने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की।
शर्मा ने बनर्जी जैसे अनुभवी राजनेताओं को ऐसी टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे और अनावश्यक विवाद पैदा हो। उन्होंने दोहराया कि भाजपा हिंदू धर्म
पार्टी हिंदू धर्म के सिद्धांतों को कायम रखेगी और समाज के सभी वर्गों में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह