Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिला पुलिस की सीआईए टीम ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ ही लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उज्ज्वला फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.91 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना 14 फरवरी की है। डराना गांव के अंकित हरी नगर से कंपनी की किस्त के रुपए लेकर जा रहा था। पलवल-हसनपुर रोड पर गोलाया पब्लिक स्कूल के सामने तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका। उन्होंने मारपीट कर नकदी से भरा बैग छीन लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक, रोहित और सुनील उर्फ काली को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में लूट और डकैती के पांच मामले दर्ज हैं। आरोपियों को कैंप थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस लूटी गई रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग