नारनौलः नपा चुनाव के लिए सामान्य व पुलिस आब्जर्वर नियुक्त
नारनाैल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनाव के लिए जिला महेंद्रगढ़ में सामान्य आब्जर्वर के तौर पर योगेश कुमार (एचसीएस) तथा पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर ध्यानचंद (एचपीएस) को जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त
अधिकारियों की बैठक लेते डीसी डॉ विवेक भारती।


नारनाैल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनाव के लिए जिला महेंद्रगढ़ में सामान्य आब्जर्वर के तौर पर योगेश कुमार (एचसीएस) तथा पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर ध्यानचंद (एचपीएस) को जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने चुनावों को लेकर अधिकारियों की बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सिंचाई रेस्ट हाउस नारनौल में कमरा नंबर एक व दो में 11 से 12 बजे तक संपर्क भी किया जा सकता है। सामान्य ऑब्जर्वर योगेश कुमार (एचसीएस) के मोबाइल नंबर 7056622222 तथा पुलिस ऑब्जर्वर ध्यानचंद (एचपीएस) के मोबाइल नंबर 9416120891 पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला