Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 19 फ़रवरी (हि.स.)। नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला जज व विशेष पॉक्सो कोर्ट कुमारी कुसुम शानी ने आरोपी युवक को दोषी करार दिया है। पॉक्सो कोर्ट ने युवक को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 55 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि 26 सितंबर 2022 को श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव में सोलह वर्षीय लड़की घर से लापता हो गईं थी। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया था। पीड़िता ने अपनी आपबीती में युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने व नशीला पदार्थ पिलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपित रियाज पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम गेंडीखाता थाना श्यामपुर,हरिद्वार का संबधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया था। सरकारी पक्ष ने साक्ष्य में आठ गवाह पेश किए।
विचारण कोर्ट ने पीड़िता की सामाजिक ,आर्थिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे एक लाख रूपये प्रतिकर राशि के रूप में देने के आदेश दिए है। साथ ही निर्भया प्रकोष्ठ से उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश भी दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला