Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलीपुरद्वार, 18 फरवरी (हि. स.)। कालचीनी ब्लॉक में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना हासीमारा सुभाषिनी इलाके में और दूसरी घटना राजाभातखावा चाय बागान में जसपुर लाइन पर हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कामाखागुड़ी निवासी दीपांकर सरकार काम के लिए सुबह घर के लिए निकला था। उसको हासीमारा सुभाषिनी मैदान में एक कार ने मंगलवार सुबह टक्कर मार दी। उसे स्थानीय लोगों को मदद से लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, कालचीनी ब्लॉक के भातखावा चाय बागान में जसपुर लाइन पर स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने से युवक नोनित नित उरांव की मौके पर मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार