तेल टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप
अलीपुरद्वार, 18 फरवरी (हि.स.)। बीरपाड़ा-लंकापाड़ा रोड पर मंगलवार को एक तेल टैंकर में अचानक आग लगने हड़कंप मच गया। बीरपाड़ा पुलिस स्टेशन संलग्न तेल टैंकर के चालक केबिन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बीरपाड़ा फायर स्टेशन से एक इंजन मौके पर पहुंची हा
तेल टैंकर में अचानक आग


अलीपुरद्वार, 18 फरवरी (हि.स.)। बीरपाड़ा-लंकापाड़ा रोड पर मंगलवार को एक तेल टैंकर में अचानक आग लगने हड़कंप मच गया। बीरपाड़ा पुलिस स्टेशन संलग्न तेल टैंकर के चालक केबिन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बीरपाड़ा फायर स्टेशन से एक इंजन मौके पर पहुंची हालांकि तब तक आग काबू में आ चुका था।

चालक ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरपाड़ा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि अगर आग टैंकर से निकलकर फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार