Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में मंगलवार काे सिरसा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को काेर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 30 नवंबर 2024 को योगेश निवासी झज्जर हाल आबाद ताऊ देवीलाल मार्केट, फतेहाबाद की शिकायत पर एक केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार शुभम नाम के युवक ने बताया कि उस इमरजेंसी में बाहर जाना है और उसके पास कैश नहीं है। उसने उससे कैस मांगा और उसके बदले ऑनलाइन पैमेंट कर कर दिया। उन्हाेंने युवक काे पांच हजार का कैश दे दिया और उसे ऑनलाइन 5100 रुपये भेजने का मैसेज दिखा दिया। बाद में उसने अपने अकाऊंट को चेक किया तो उसमें कोई रुपये नहीं आए थे। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दी। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित जिला सिरसा के चत्तरगढ़ पट्टी निवासी शुभम उर्फ शिबु पुत्र मोहन लाल काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज आराेपितशुभम काे काेर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा