Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 18 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद के खैराही रेलवे स्टेशन के पास टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) में अचानक चेन पुलिंग होने से एकाएक ट्रेन रुक गई। इस दौरान पटरी पर ट्रेन के पहिए में घर्षण होने के बाद धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, टनकपुर-सिंगरौली (15074) एक्सप्रेस ट्रन मंगलवार दोपहर करीब 01ः30 बजे खैराही रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही पहुंची, तभी चालक ने पहिए से धुआं देख कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन यात्रियों को लगा की आग लग गई है, जिससे उनमें अफरा-तफरी मच गयी। यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। वहीं, मौजूद जीआरपी-आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी पहुंच गये।
राबट्सगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया कि जांच में पाया गया है कि किसी यात्री ने चेन पुलिंग की थी। एकाएक ब्रेक लगने की वजह से पहिया पटरी पर घिसने के कारण धुआं निकलने लगा। यात्रियों को यह लगा कि आग लग गई और वह ट्रेन से उतरकर भागने लगे। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। 40 मिनट बाद ट्रेन को गतंव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी