Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 18 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी कारागार में बंद कैदी सुशीला तिवारी अस्पताल से इलाज के वक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपी को अस्पताल ले गए कांस्टेबल पवन गोसाई व खेम सिंह पर दंडात्मक कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में जेल में बंद काशीपुर निवासी रोहित ने पेट दर्द की शिकायत की। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कांस्टेबल पवन गोसाई व खेम सिंह के साथ आरोपी को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। आरोपी 26 जनवरी से अस्पताल में भर्ती था। 17 फरवरी की रात 12 बजे बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी के फरार होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश दी है और आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस और प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता