Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलीपुरद्वार, 18 फरवरी (हि. स.)। जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना कुमारग्राम ब्लॉक के संकोश चाय बागान के सेक्शन-20 में सोमवार देर रात घटी है। घायल वृद्ध का नाम लोक बहादुर छेत्री (70) है। वह नेपाली लाइन संकोश चाय बागान का रहने वाले है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नेपाली लाइन के रहने वाले लोक बहादुर घर से शौच के लिए निकलते थे। तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में घायल लोक बहादुर को संकोश चाय बागान अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। घटना की खबर पाकर वन विभाग के कुमारग्राम रेंज के कार्यवाहक रेंज अधिकारी प्रभात कुमार बर्मन अस्पताल पहुंचे।
प्रभात कुमार बर्मन ने कहा कि हाथी के हमले में घायल एक वृद्ध को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वन विभाग के तरफ से सहायता मदद की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार