शराब पीकर वाहन चलाते पांच गिरफ्तार, वाहन सीज
हरिद्वार, 18 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 05 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके वाहनों को सीज कर दिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी
गिरफ्तार आरोपित


हरिद्वार, 18 फरवरी (हि.स.)। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे 05 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके वाहनों को सीज कर दिया है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि बीती देर रात को चेकिंग के दौरान 05 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये गए। इस उनके वाहनों को सीज किया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले आरोपितों में राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी अकबरपुर ऊद थाना कोतवाली लक्सर, पंकज पुत्र मदनपाल निवासी अकबरपुर ऊद थाना कोतवाली लक्सर, चन्द्रबली पुत्र रामनाथ राय निवासी राजपुर ईस्ट चम्पारण बिहार, अरुण पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी निकट दुर्गा माता मन्दिर लक्सर बाजार थाना कोतवाली लक्सर तथा ऋषभ पुत्र सरवन सिंह निवासी लक्सर शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला