Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 18 फरवरी (हि.स.)। डाक पार्सल लॉरी से नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने मवेशी को जब्त किया है। घटना में लॉरी चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक का नाम मोहम्मद फरीद है। वह उत्तर प्रदेश के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार तड़के पानीघाटा मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान एक डाक पार्सल लॉरी को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लॉरी से 46 मवेशी बरामद हुआ। डाक पार्सल लॉरियों से मवेशी की तस्करी का मास्टरमाइंड की तलाश पुलिस ने शुरू की है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने आगे कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार