Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 10 फ़रवरी (हि.स.)। टनकपुर ऊचौलीगोठ से सुनकुरी जा रही बारात का वाहन बिल्देधार के पास अनियंत्रित हाेकर दुर्घटनाग्रस्त हाे गया।वाहन में सवार पांच लाेगाें में से दो की माैके पर ही माैत हाे गई जबकि तीन घायलाें का उप जिला अस्पताल लाेहाघाट में उपचार चल रहा है। दाे घायलाें की गंभीर हालत काे देखते हुए उन्हें हाॅयर सेंटर रेफर किया गया।
सोमवार को खालगढा-पुल्ला चमदेवल मार्ग में बिल्देधार के पास बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना पर पास के गांव के लाेगाें ने माैके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किए। ग्रामीणाें की सूचना पर दमकम विभाग की टीम भी माैके पर पहुंची।
दुर्घटना में आकाश सिंह महर (22) गंगा सिंह महर निवासी ऊचौलीगोठ टनकपुर और मोहित सिंह महर (20) पुत्र तान सिंह महर निवासी ऊचौलीगोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना में रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22) पुत्र टेहर सिंह निवासी ऊचौली गौठ और चालक विजय सिंह रावत (33) पुत्र केशव रावत निवासी चकरपुर घायल हो गए। सभी घायलों को आपातकाली वाहन के जरिए उप जिला अस्पताल लाेहाघाट लाया गया। जहां घायल रोहन सिंह और चालक विजय रावत को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना है। वाहन दुघर्टना के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक समेत गांव के लोगों ने राहत कार्य में सहयोग दिया। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने घटना में शोक व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी