Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण में देशभर के 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा भी शामिल रहीं।
इस कार्यक्रम के बाद वंशिका राणा ने अनुभव साझा किए। वंशिका बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाईं और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की। वंशिका ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से धैर्य सीखा और वह जीवन में अभी से धैर्य लाने का प्रयास करेगी, ताकि उन्हें जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिले।
वंशिका ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए बच्चों से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। वंशिका ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्रों से उनकी संस्कृति और भाषा को जानने का भी मौक़ा मिला। वंशिका ने कहा कि यह उनके जीवन का यादगार क्षण था, जिसे वह उपलब्धि मानती हैं। वंशिका ने बताया कि प्रधानमंत्री को देखते ही उनका आधा तनाव समाप्त हो गया।
विद्यालय के सहपाठियों ने भी वंशिका की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। उन्हाेंने कहा कि उनके बीच की छात्रा को प्रधानमंत्री के साथ देख वह काफी रोमांचित हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और उनके मन में परीक्षा के दौरान आने वाले कई प्रश्नों के उत्तर भी मिले। वंशिका के सहपाठियों ने इसे काफी गर्व का क्षण बताया कि उनकी एक सहपाठी बड़े मंच पर प्रधानमंत्री के साथ नज़र आईं।
विद्यालय की छात्राओं के साथ ही वंशिका की शिक्षिकाएं भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य कनक गैड़ा ने इसे विद्यालय के लिए गौरवशाली पल बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें वंशिका की उपलब्धि पर गर्व है। वहीं, विद्यालय की प्रवक्ता मंजुला पांडे ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझती है कि उनके मार्गदर्शन में वंशिका ने यह सफर तय किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के दौरान बच्चों की तनाव को अवश्य ही कम करने का कार्य करेगा। वहीं, वंशिका की उपलब्धि से उसके परिवार में भी खुशी का माहौल है। वंशिका की माता रेखा ने कहा कि वंशिका की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं का भी आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal