दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों की सवारियों के चोरी करता था मोबाइल व पर्स, गिरफ्तार
गाजियाबाद, 10 फ़रवरी (हि.स.)। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ़्तार किया है जो दिल्ली से लेकर बिहार तक रेल गड़ियों में चलता था तथा मौका मिलते ही सवारियों के मोबाइल फोन व पर्स चोरी करता था। उसके कब्जे से 21 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पन
आरोपी


गाजियाबाद, 10 फ़रवरी (हि.स.)। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ़्तार किया है जो दिल्ली से लेकर बिहार तक रेल गड़ियों में चलता था तथा मौका मिलते ही सवारियों के मोबाइल फोन व पर्स चोरी करता था। उसके कब्जे से 21 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, 01 लैपटॉप, 02 ईयर फोन, 01 बैग, 01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 04 बिच्छिया सफेद धातु, 01 लाल धागे में सफेद धातु का चांद, 01 पेन ड्राइव 32 जीबी, 04 एटीएम कार्ड, 01 ड्राईविंग लाईसेंस, 02 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।

आरोपी का नाम कृष्ण मोहन राय है जो लक्ष्मी गार्डन, इन्द्रापुरी लोनी थाना लोनी बोर्डर का निवासी हैं। वह मूल रूप से ग्राम दसौल थाना हथोडी जिला समस्तीपुर सिन्धिया बिहार का है।। उसे चौकी क्षेत्र लालबाग से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मैं बिहार का रहने वाला हूं। इसलिये बिहार तक ट्रेन व बस में सफर करता हूं तथा घर आते-जाते समय ट्रेन व बसों में मौका पाकर सवारियों के मोबाईल फोन व पर्स चोरी कर लेता हूं। । ये सभी सामान व मोबाईल भी मैने इसी तरह से अलग-अलग ट्रेनों व बसों से चोरी किये हैं।मेरे इसमे केवल दो मोबाईल है । मैं इन्ही चोरी के मोबाईल व अन्य चीजों को बेचकर अपने शौक पूरे करता हूं । मैं लाल बाग में इन चोरी के मोबाईल व सामान को चलते-फिरते लोगों को बेचने की कोशिश कर रहा था कि आपने मुझे पकड़ लिया । थाना प्रभारी ने बताया कि आराेपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली