Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 10 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से ओडिशा के राउरकेला लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ओडिशा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि हादसा विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास हुआ। ओडिशा के राउरकेला जिला निवासी सात श्रद्धालु महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे। सोमवार की दोपहर कार जैसे ही विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चला रहे रक्तिम पुजारी पुत्र निमाई चरण पुजारी (34) निवासी राऊरकेला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वनिता सत्यपति (52) पत्नी नरेंद्र राम सत्यपति, कविता पांडा (60) पत्नी निमाई चरण, नरेंद्र नाथ सत्यपति (55) पुत्र विश्वनाथ सत्यपति और अनिता सवाई (55) पत्नी अमन सवाई निवासी कोयल नगर, राउर केला को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जबकि दो लोग प्रियदर्शिनी पात्रा (26) पत्नी रक्तिम और युवंशी पुजारी (2) पुत्री रक्तिम पुजारी को हल्की चोट आयी हैं। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर हो रहा है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी