Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की एनईपी सेल द्वारा एनईपी 2020 पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संबंधी प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तरी तीन चरणों में हुई।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल, प्रोफेसर ऋतु कपूर, डॉ यशस्वी शाकद्वीपीय, और डॉ विक्रांत त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक एनईपी सारथी डॉ अशोक यादव, डॉ अनीश चैहान, डॉ मुबारक अली, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ तनुश्री और डॉ रोहित चौहान रहे। क्विज प्रतियोगिता में कुल 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों में प्रथम स्थान पर बीएएमएस टीम, द्वितीय स्थान पर एमडी आयु. एवं तृतीय स्थान पर बीएचएमएस रही। कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रजापति ने टीमों का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा विश्व अनुदान आयोग द्वारा एक अच्छी पहल की गयी जिसमें छात्रों में नवीन शिक्षा पोल्सी के द्वारा नवीन उर्जा का संचार होगा। टीम मंच संचालन डॉ अनीश चौहान और डॉ रोहित चौहान ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश