Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। चाइनीज मांझे से हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर संदेश दिया है कि यदि किसी के पास चाइनीज मांझा मिलता है, तो उसके परिवार वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति इसे बेचता, खरीदता या उपयोग करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ एनजीटी के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्रवाई होगी। प्रशासन ने घोषणा की है कि जिनके पास चाइनीज मांझा है, वे इसे तुरंत नष्ट कर दें।
बसंत पंचमी बीत जाने के बाद भी कई लोग अभी तक पतंगबाजी कर रहे हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही में मांझे से दो लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए अब तक केवल दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई बच्चा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाता पाया गया, तो उसके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी सतर्क रहना चाहिए और अपने बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्परिणामों के बारे में समझाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला