श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एनसीएस पोर्टल पर सालाना 10 लाख नौकरियों के लिए फाउंडइट के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर 
नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने युवा नौकरी चाहने वालों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर सोमवार को एक प्रमुख नौकरी पोर्टल फाउंडइट (पूर्व में मॉन्स्टर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से प्रति
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति समझौता


केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति समझौता


नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने युवा नौकरी चाहने वालों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर सोमवार को एक प्रमुख नौकरी पोर्टल फाउंडइट (पूर्व में मॉन्स्टर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से प्रति वर्ष राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर 10 लाख से ज्‍यादा घरेलू रिक्तियां उत्पन्न होने की उम्मीद है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की उपस्थिति में नई दिल्‍ली में पोर्टल फाउंडइट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।

डॉ. मांडविया ने कहा कि एनसीएस पोर्टल की भूमिका को एक मजबूत रोजगार सृजन मंच के रूप में उद्धृत किया, जो विभिन्न उद्योगों में नौकरी चाहने वालों को जोड़ता है। 40 लाख से अधिक नियोक्ताओं के पंजीकरण के साथ, पोर्टल ने अपनी स्थापना के बाद से 4.40 करोड़ से अधिक रिक्तियों के संचालन में मदद की है। किसी भी समय लगभग 10 लाख नौकरी की रिक्तियां उपलब्ध हैं, जो युवाओं के लिए अवसरों की एक स्थिर प्रवाह सुनिश्चित करती है।

डॉ. मांडविया ने एनसीएस पोर्टल के ई-माइग्रेट प्लेटफॉर्म के साथ समझौते पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके तहत विदेश मंत्रालय के साथ पंजीकृत 500 से अधिक सक्रिय भर्ती एजेंसियों को शामिल किया गया है। यह पहल भारतीय पेशेवरों के लिए विश्वसनीय, सत्यापित नियोक्ताओं के साथ विदेश में नौकरियां सुरक्षित करने के लिए दरवाजे खोल रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि एनसीएस पोर्टल माय भारत, एसआईडीएट पोर्टल के साथ एकीकृत है जो युवाओं के बीच कौशल अंतर को पाटने में मदद करता है जिससे वे ज्यादा रोजगार प्राप्त करने के योग्य बन सकें।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और फाउंडइट के बीच समझौता ज्ञापन के लाभ-

नौकरी के विस्तारित अवसर:

राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी खोजने वालों को न केवल भारत में बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में भी रिक्तियों तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उनके रोजगार के अवसरों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

संपूर्ण नौकरी एकीकरण:

एनसीएस के पोर्टल पर फाउंडइट नौकरी के अवसरों को पोस्ट करेगा, जिससे नौकरी चाहने वाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में भर्ती करने के लिए नियोक्ताओं से नौकरी की मांग एकत्रित करेगा। प्रासंगिक नौकरी की सूचियां एनसीएस पोर्टल में एपीआई के माध्यम से निर्बाध पहुंच के लिए एकीकृत की जाएगी।

समावेशी भर्ती प्रथाएं: नसीएस पोर्टल महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। फाउंडइट के साथ यह साझेदारी एक निष्पक्ष और समावेशी भर्ती प्रक्रिया को बढ़ावा देगी, जो कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के लिए समान नौकरी का अवसर सुनिश्चित करेगी।

विविध प्रतिभा पूल तक पहुंच:

इस समझौते के माध्यम से फाउंडइट को एनसीएस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं एवं दिव्यांगजनों सहित एक बड़े और विविध उम्मीदवारों के पूल तक पहुंच प्राप्त होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय डेटाबेस एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे फाउंडइट एक सहज तकनीकी इंटरफेस के माध्यम से एक व्यापक प्रतिभा आधार से जुड़ेगा, जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम के लिए सुलभ होगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर