Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। जामडोली थाना इलाके में एक विवाहिता ने रविवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह विवाहिता अपने कमरे में फंदे से लटकी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जामड़ोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।
थानाधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गौत्तम (25) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसकी आठ महीने पहले शादी विजयपुरा जामड़ोली निवासी संतोष गौत्तम से हुई थी। संयुक्त परिवार के साथ रहने वाला संतोष जयपुर डेयरी में गाड़ी चलाता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रविवार रात खाना खाने के बाद मृतका प्रियंका अपने कमरे में सोने चली गई। देर रात उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सोमवार सुबह काफी समय तक बाहर नहीं आने पर परिजनों जगाने पहुंचे। काफी आवाज व गेट खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों के धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में प्रियंका फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने फंदे से शव उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। पुलिस आत्महत्या करने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश