Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के कुशल मार्गदर्शन, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी माह में मण्डल को कुल रुपये 131.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इस वित्तीय वर्ष के जनवरी में 23.30 लाख यात्रियों ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों से यात्रा किया जिसमे अनारक्षित कोच से यात्रा करने वालों की संख्या 16.95 लाख एवं आरक्षित कोच से यात्रा करने वालों की संख्या 6.35 लाख है। इससे रेलवे को 48.15 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त अन्य कोचिंग से रुपये 2.83 करोड़, माल परिवहन से रुपये 78.42 करोड़, विविध आय से रुपये 2.00 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि हम टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव