Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 10 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार की पहल खेल महारुण 2 के तहत सोमवार को सुवालकुची तैराकी प्रशिक्षण केंद्र में मंडल स्तर की तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कामरूप, बाक्सा, तामुलपुर और नलबाड़ी जिलों के कुल 60 तैराकों ने भाग लिया।
आयोजन समिति ने बताया है कि प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे कामरूप जिला उपायुक्त देव कुमार मिश्रा ने किया। असम तैराकी संघ के सचिव भास्कर रंजन दास ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण इलाकों की छिपी प्रतिभाएं उभरकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकेंगी।
इस अवसर पर कामरूप जिला खेल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कार्तिक मेधी, असम तैराकी संघ के प्रचार सचिव एवं कामरूप जिला तैराकी संघ के सचिव मुकुटेश्वर गोस्वामी, जिला खेल अधिकारी सत्यब्रत गोगोई सहित कई जाने-माने खिलाड़ी मौजूद रहे।
चयन प्रक्रिया जिला खेल अधिकारी कार्यालय की देखरेख में संपन्न हुई। इसमें पंकज भराली, मुकुटेश्वर गोस्वामी (असम तैराकी संघ के प्रतिनिधि), बाबुल गुरुंग और अमिनेश हालोई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को अगले चरण के लिए चुना गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश