सिर पर कुल्हाड़ी हमला कर पत्नि की हत्या का आराेपित पति गिरफ्तार
कोंडागांव , 10 फ़रवरी (हि.स.)।नशे में धुत्त होकर आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने आज सोमवार गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। कोंडागांव जिले के चौकी बांसकोट थाना
हत्या का आराेपित पति गिरफ्तार


कोंडागांव , 10 फ़रवरी (हि.स.)।नशे में धुत्त होकर आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति को पुलिस ने आज सोमवार गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई उपरांत उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

कोंडागांव जिले के चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगदीश मरकाम निवासी ग्राम खरगांव थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी छोटी बहन पूर्णिमा नेताम की शादी सन 2015 में सामाजिक रिति रिवाज से ग्राम मारंगपुरी निवासी गुरू प्रसाद नेताम से हुआ था। उनके 2 बच्चे हैं, दोनों पति-पत्नि व बच्चे एक साथ रहते थे। एक दिन पूर्व गांव मारंगपुरी मड़ई मेला देखने गए थे।नौ फरवरी को खाना खाकर रात्रि में सो गये।रात्रि में लगभग 12 बजे शराब के नशे में आरोपित गुरूप्रसाद नेताम ने अपनी सोई हुयी पत्नि की टंगिया से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी।

हत्या की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्ट्या हत्या का अपराध पाये जाने से आरोपित के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, चौकी प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक, सहायक उप निरीक्षक रामनंदन कोरोटी, सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण सोम, प्रधान आरक्षक रामनारायण जगत, आरक्षक प्रदीप मरकाम एवं सीन ऑफ काईम मोबाईल युनिट ने कार्रवाई करते हुए गुरूप्रसाद नेताम निवासी भारंगपुरी चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी को आज साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे