Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा ने बालसमंद तहसील के गांव
डोभी में किसानों के मुद्दों पर बैठक की। बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए
सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की गई। किसान सभा के जिला युवा संयोजक ब्लाक पार्षद प्रदीप सिंह बैनीवाल ने सोमवार
को बताया कि बैठक में नहरों में दो सप्ताह पानी, बकाया बीमा व मुआवजा, गांव में पीने
के पानी की स्वच्छ जल की सप्लाई, पशु तालाबों की सफाई व गांव का गन्दा पानी तालाब में
जाने पर रोक लगाने, आवारा पशुओं, जंगली सूअरों, नील गायों पर रोक लगाने, पशु मेले खोले
जाएं, नकली खाद-बीज पर रोक, बिजली के स्मार्ट मीटर पर रोक, पराली जलाने पर आपराधिक
मुकदमों पर रोक, नई कृषि मंडी नीति 2024 वापस ली जाए, एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए,
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, किसान मजदूर को कर्ज मुक्त किया जाए और मजदूरों
के लेबर लॉ बहाल किए जाएं और नये काले मजदूर कानूनों पर रोक लगाई जाए आदि मागों लेकर।
प्रदीप सिंह बैनीवाल ने कहा कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला महासचिव
सतबीर सिंह धायल ने किसान सभा व किसान आन्दोलन पर प्रकाश डाला और किसानों से आन्दोलन
तेज करने का आह्वान किया। जिला कोषाध्यक्ष कपूर सिंह बगला ने स्थानीय आन्दोलन व किसान
सभा की उपलब्धियों पर अपने विचार रखे। बैठक में भादर गिल, कुलदीप जाखड़, रतन नैन, चौधरी
अमित गाट, जयप्रकाश गोदारा, वेदपाल भादू, अशोक गोदारा, राहुल, वेदपाल गोदारा, शमशेर
नहेरा, लीलू राम, मुरारी राजपूत, प्रदीप ढाका, रविन्द्र भाम्भू, सूबे सिंह कुकणा, राजकुमार
भाम्भू, रविन्द्र बैनीवाल, शुभकरण गिल, सूरज आदि किसानों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर