Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने निर्माण और सृजन से जुड़े सभी कारीगरों की सराहना करते हुए कहा कि विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में आपका अहम योगदान हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्पी पारंपरिक कार्यों में अत्यंत प्रतिभाशाली हैं।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने, प्रशिक्षण और व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है, जो कि कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने में सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना का उद्देश्य विभिन्न पारंपरिक शिल्पों में कुशल व्यक्तियों का उत्थान करना है, जिससे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया जा सके। विश्वकर्मा योजना की मूल भावना है - सम्मान, सामर्थ्य और समृद्धि। यानी पारंपरिक हुनर का सम्मान, कारीगरों का सशक्तिकरण और विश्वकर्मा बंधुओं के जीवन में समृद्धि, ये ही हमारा लक्ष्य है। यह योजना देश के लाखों विश्वकर्मा बंधुओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही है। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को वृद्धावस्था में संबल देने के लिए “मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना” एवं श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य में डबल इंजन सरकार कारीगरों व शिल्पकारों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित