Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को नगर के सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता समेत अन्य लाेग माैजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. शिप्रा वाजपेई ने किया। इस माैके पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं को कृमि मुक्ति दवा खिलाई।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एक अहम कदम है। यह कदम बच्चों की एक दुरुस्त पीढ़ी के निर्माण में मदद करता है। बच्चों, किशोर-किशोरियों में एनीमिया के स्तर को कम करने के लिये सभी बच्चों को कृमि मुक्त करना अति आवश्यक है। इस अभियान के तहत जिले के लगभग 22.73 लाख बच्चे, किशोर- किशोरियाँ लाभान्वित होंगे। उन्होंने बच्चों को समय पर दवाइयां लेने और स्वच्छता की आदतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्हाेंने कहा कि यदि कोई बच्चा आज दवा खाने से छूट जाता है तो 14 फरवरी को मापअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद का कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव