Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 10 फरवरी (हि.स.)। बच्चे अपनी रुचि के अनुसार स्किल का चयन करें और करियर की संभावनाओं को पहचानें, यह बात जिला रोजगार अधिकारी दिशा भार्गव ने पीएम श्री राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित करियर मेले में कही। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी विषय से घबराने की बजाय अपने लिए सहज और रुचिकर विषय का चयन करें और धैर्य के साथ सफलता की ओर अग्रसर हों।
इस अवसर पर कला विषय में करियर की संभावनाओं पर व्याख्याता हिमानी शर्मा ने बताया कि कला का दायरा केवल नृत्य, गायन या चित्रकला तक सीमित नहीं है। मूर्तिकला और विभिन्न कला शैलियों में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बच्चों को इस दिशा में अपने कौशल का विकास करने की सलाह दी। वंदना खत्री ने प्रतियोगी युग में बिना किसी घबराहट के तैयारी के साथ आगे बढ़ने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी एक विषय को चुनकर उसमें विशेषज्ञता हासिल करें।
प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने पीएम श्री योजना की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से आग्रह किया कि वे करियर मेले में प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने भविष्य के लिए करियर का सही चुनाव करने में करें। रोजगार कार्यालय के नगेंद्र किराड़ू ने बच्चों के पंजीकरण में सहयोग किया और करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। वहीं व.अ. सुभाष जोशी ने बताया कि करियर मेले में 18 विषयों की स्टॉल लगाई गईं, जहां विषय विशेषज्ञों ने बच्चों को उनके करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव