Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,10 फरवरी (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत स्थित इकरा बफिंग फैक्टरी में रविवार देर रात दबंगों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। फैक्टरी में कूकर की पॉलिशिंग का काम होता है। यहां कुछ बदमाशों ने अचानक घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की और फैक्टरी में तोड़फोड़ की। पूरी घटना फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल कर्मचारियों ने तुरंत फैक्टरी मालिक को घटना की जानकारी दी। फैक्टरी मालिक ने पुलिस को सूचित किया और मामले की तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान कर मामले की जांच कर रही है।
सीडा सतहरिया क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी में हुई घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपिताें की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले में सोमवार को बात करने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव