Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 10 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून के विधानसभा भवन में शुरू होगा। 20 फरवरी को विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।
वित्त विभाग ने बजट को लेकर आम लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव आमंत्रित किए थे। ऑनलाइन माध्यम से 9 फरवरी तक ही सुझाव दिए जा सकते थे। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 9 फरवरी देर रात तक पांच सौ से अधिक सुझाव मिले। अच्छे सुझावों को बजट प्रावधान में शामिल किया जाएगा।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि धामी सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि बजट में आम जनता की सहभागिता हो और इसी कारण ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जनता के विचार जानने की कोशिश की है। ऑफलाइन की बात करें तो विभिन्न आयु वर्ग और पेशा वर्ग के लोगों से बजट पर चर्चा की गई है। उनकी राय जानी गई है। अब यह कार्यक्रम पूरा हो चुका है। अब बजट तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट के आकार को मंजूरी मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal