Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 10 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में खेवड़ा फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने रविवार की रात बाइक को टक्कर मार दी। इस
हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल
पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस
ने थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर लिया है।
घायल
महिला रेखा ने बताया कि वह मूलरूप से गांव दोघट बागपत की रहने वाले हैं। रविवार की
देर रात को वह अपने पति नीलम के साथ बाइक पर दोघट से प्याऊ मनियारी की ओर जा रहे थे।
वे प्याऊ मनियारी सोनीपत में किराये के मकान में रह रहे थे। खेवड़ा फ्लाईओवर के पास
पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए।
हादसे
में गंभीर रूप से घायल दंपती को एम्बुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सक ने जांच के बाद नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेखा का उपचार चल रहा है।
घायल रेखा ने थाना बहलगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना