Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 10 फरवरी (हि.स.)। आगामी 19 फरवरी को पेश होने वाले राज्य बजट से पहले मंगलवार को बारह क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपने सुझाव देंगे। इस आयोजन का आयोजन बुल पावर और बीकानेर इंडस्ट्रियलिस्ट एण्ड कॉरपोरेट्स एसोसिएशन (बीका) के संयुक्त तत्वावधान में पार्क पैराडाइज में 'अर्थनीति-2' के रूप में किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त सुझावों को क्रियान्वयन के आग्रह के साथ राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
बीका के अध्यक्ष शरद दत्ता आचार्य ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बजट में प्रदेश और जिले से संबंधित आवश्यक बिंदु शामिल करने के लिए यह पहल गत वर्ष की गई थी। इसी श्रृंखला में लगातार दूसरे वर्ष विशेषज्ञों के साथ मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परिचर्चा के लिए 12 पैनल निर्धारित किए गए हैं, जिनमें संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इन विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
बुल पावर के दिनेश बिश्नोई ने बताया कि 'अर्थनीति-2' में उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, बैंकिंग, फाइनेंस, प्रोफेशनल, खेलकूद, एंटरप्रेन्योर, समाज सेवा, साहित्य, महिला अधिकारिता, पर्यटन सहित बारह सेशन होंगे। उन्होंने कहा कि इन सेशन में लगभग पचास वक्ता मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मॉडरेटर नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव