Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--झारखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित
प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। पूर्वी कमान अलंकरण समारोह 12 फरवरी को दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन, रांची, झारखंड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वीर सैनिकों, विशिष्ट सैन्यकर्मियों और उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के पीआरओ समीर गंगाखेडकर ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान, इस अलंकरण समारोह के दौरान वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। इस समारोह में कुल 39 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसमें 20 सेना पदक (वीरता), 4 सेना पदक (विशिष्ट सेवा), 1 बार टू सेना पदक (विशिष्ट सेवा), 2 युद्ध सेवा पदक, 1 बार टू विशिष्ट सेवा पदक एवं 11 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 45 सैन्य यूनिटों को जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान यूनिट प्रशंसा से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे। 11 फरवरी को, कार्यक्रम से एक दिन पहले, एक सांस्कृतिक संध्या ‘शौर्य सनाध्य’ आयोजित की जाएगी, जिसमें मार्शल आर्ट प्रदर्शन, हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई-पास्ट, आर्मी बैंड सिम्फनी फ्यूजन प्रस्तुति एवं भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा। समारोह में पुरस्कार विजेताओं के परिवारों के साथ-साथ भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र