Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 1 फरवरी (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के किशनगढ़ मौहल्ले में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात किशनगढ़ मौहल्ला थाना जीरापुर निवासी 30 वर्षीय रामबाबू पुत्र देवीलाल मेवाड़े ने घर में रहते हुए जहर खा लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक