Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू 01 फरवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज जम्मू का दौरा किया और संस्थान के कामकाज की समीक्षा की। उनके साथ कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्य भी थे।
कॉलेज परिसर के अपने व्यापक दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न संकायों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रदान की जा रही कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं को विभिन्न कौशल प्रदान करने और उन्हें विभिन्न औद्योगिक व्यापारों में प्रशिक्षित करने का एक समग्र कार्यक्रम शुरू किया है।
सुरिंदर चौधरी ने कहा कि यह उन्हें तकनीकी रूप से कुशल बनाएगा ताकि वे उद्यमशीलता कौशल सीख सकें और अपनी आय सृजन इकाइयां शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि इससे वे नौकरी निर्माता बनेंगे और दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने में अपना योगदान देंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रशासन को छात्रों को सभी अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्हें शिक्षण सुविधाओं और संबंधित सेवाओं में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी