अत्यंत विकासोन्मुखी बजट, मध्यम वर्ग की बढ़ेगी आयः मनोज अग्रवाल 
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। ग्रेट वैल्यू रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को अत्यंत विकासोन्मुख बताया है। मीडिया को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण कर राहत प्र
ग्रेट वैल्यू रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल


नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। ग्रेट वैल्यू रियल्टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को अत्यंत विकासोन्मुख बताया है। मीडिया को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए महत्वपूर्ण कर राहत प्रदान की गई है, जिससे उनकी आय और उपभोग क्षमता बढ़ेगी। बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देते हुए, सड़कों, राजमार्गों और शहरी परिवहन के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है, जो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देगा। बीमा और वित्तीय क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने और सुधारों से निवेश आकर्षित होंगे, जिससे आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को लाभ मिलेगा। स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए समर्थन तथा विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन, वाणिज्यिक स्थानों की मांग को बढ़ाएगा। कुल मिलाकर, यह बजट आर्थिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करता है और रियल एस्टेट विस्तार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी