एक व्यक्ति 5.53 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार
रियासी 01 फरवरी (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शुरू किए गए निरंतर अभियान में जाँच के लिए सरप्राइज नाका और जाँच की जा रही है अपराधियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसएचओ कटरा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन कट
एक व्यक्ति 5.53 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार


रियासी 01 फरवरी (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शुरू किए गए निरंतर अभियान में जाँच के लिए सरप्राइज नाका और जाँच की जा रही है अपराधियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसएचओ कटरा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन कटरा की पुलिस टीम ने एक आश्चर्यजनक नाका लगाया और एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम रिंकू पुत्र मनोहर लाल निवासी केशव नगर मटियाल कटरा जो मोटरसाइकिल नंबर जेके14जे.2409 पर नोमैन लिंक रोड से कटरा शहर की ओर जा रहा था और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5.53 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। इस पर पुलिस स्टेशन कटरा में मामला दर्ज कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

रियासी पुलिस नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या से निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति पर काम कर रही है एक तरफ जिले के हर गली.मोहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ नियमित आधार पर पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग तस्करों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं रियासी पुलिस ने आम जनता के लिए एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 9070907017 भी शुरू किया है जहां कॉल करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। रियासी पुलिस ने ड्रग तस्करों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि रियासी में ड्रग तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी