Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 01 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज राजकीय मॉडल प्राथमिक पाठशाला नाहन और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ा चौंक का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों व शिक्षण संस्थान में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्हांने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन संबंधी तौर तरीकों का भी जायजा लिया। इसके उपरांत उपायुक्त ने आंगनबाडी केन्द्र बड़ा चौंक का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ मार्गदर्शक व परामर्शदाता के रूप में भी अपने कर्तव्य व उतरदायित्व का निर्वाहन करता है। उन्होंने कहा कि पढाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान व देश-प्रदेश तथा जिला संबन्धी सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को सक्षम बनाकर आगे बढ सके।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची तथा स्कूल प्रबंधन को बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाला मीड डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर