Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 1 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर ग्राम देवगढ़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम देवगढ़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक चैनसिंह (25) पुत्र चंपालाल निवासी झरखेड़ा ब्यावरा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक