Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की सूचना पर कस्टम टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से छह किलो हाइड्रोपोनिक वीड गांजा जब्त किया। जब्त की गई छह किलो हाइड्रोपोनिक वीड गांजा की बाजार कीमत पांच करोड रुपये आंकी गई है। शनिवार को दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से कोर्ट ने दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक डीआरआई टीम की सूचना के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या एफडी 130 से आई दो महिला यात्रियों को लगभग छह किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) के साथ पकड़ा। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पांच करोड़ रुपये कीमत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश