Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 01 फ़रवरी (हि.स.)। डॉ.आर.एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल के तत्वावधान में विकास भवन, रोशनाबाद में ग्राम्य विकास विभाग के लोक सूचना अधिकारियों और सहायक लोक सूचना अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना को पारदर्शी व सुगम बनाना लोक सूचना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।सूचना अधिकार अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर प्रमोद पांडेय, संदीप गुप्ता, विनोद प्रसाद मिश्रा और सरिता उनियाल ने विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मौ. इमरान अंसारी, गगनदीप रावत, उमर फारूख और रजनीश कुमार का विशेष योगदान रहा।
प्रशिक्षण सत्र में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश और जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला