Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। हुगली जिले में डानकुनी हाउसिंग के ब्लॉक डी में एक शिक्षक का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत शिक्षक का नाम कौशिक हलदर (43) है। वह डानकुनी के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उनकी पत्नी भी शिक्षक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को कौशिक के बेटे ने स्कूल से लौटने के बाद घर की कॉलिंग बेल बजाई। जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपनी मां को फोन किया और घटना के बारे में बताया। इसी बीच पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। सभी लोग काफी देर तक चिल्लाते रहे, लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद जब दरवाजा तोड़कर लोग घर में घुसे से कौशिक को फंदे से लटका पाया। सूचना मिलने पर डानकुनी थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय