Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 1 फरवरी (हि.स.)। टैक्स एक्पर्ट अधिवक्ता राजेश उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तो इस बजट से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि सबसे बड़ी खुशी उन लोगों को होगी जिनका वेतन 12 लाख रुपये सालाना है। उन्हें अब कोई टैक्स नहीं देना होगा।
केन्द्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा तीन से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है। इससे देश के छोटे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत की घोषणा भी इस बजट में की गयी है। बुजुर्गों को सेविंग अकाउंट में मिलने वाली 50 हजार रुपये की टीडीएस लिमिट बढ़ा कर एक लाख कर दी गयी है। बैंक खाते में जमा धनराशि पर मिलने वाला 1 लाख रुपये तक टीडीएस कटौती मुक्त होगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी। अगले साल 10 हजार और आने वाले 5 सालों में कुल 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। इससे डॉक्टरों की कमी को दूर होगी। यह बजट कृषि, स्वास्थ्य और कर राहत पर विशेष ध्यान देता है और आम नागरिकों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला