Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुकमा, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत आईईडी प्लांट करने वाले एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोरनापाल- जगरगुण्डा मार्ग में गोरगुण्डा- पोलमपल्ली के मध्य डब्ल्यू ब्रीज के पास 1 नग 5 किलोग्राम का वजनी आईईडी प्लांट किया गया था जिसे सुरक्षा बलों के सूझ-बूझ से बरामद कर सुरक्षा निष्क्रिय से किया था। गिरफ्तार नक्सली का नाम मड़कम सुक्का पिता पोज्जा (आरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष निवासी अरलमपल्ली कुम्मोपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा है। आरोपित के कब्जे से आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक, 2 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 नग जिलेटिन राड, 5 मीटर लगभग कोर्डेक्स वायर, 5 मीटर लगभग बिजली वायर को बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध 2 मामलों में न्यायालय के द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी है। गिरफ्तार आरोपित को आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर