Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
समस्तीपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए 1 फरवरी शनिवार को ताजपुर नगर परिषद स्थित एएलसी सेंट्रल स्कूल ताजपुर के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कौशल का प्रदर्शन किया। कुछ प्रोजेक्ट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पैरेलल टेलिस्कोप, राडार सिस्टम, पावर जनरेटर , स्मार्ट स्टिक, साइबर सिक्योरिटी, महाकुंभ, प्रोग्रेस ऑफ बिहार जैसे प्रोजेक्ट और मॉडल में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिरुचि उभर कर सामने आई।
विद्यालय क्षेत्र के अंदर कौशल और कला को सार्थक स्वरूप देने के लिए तत्पर है। विद्यालय इस तरह के आयोजन लगातार करने का प्रयास करती रहेगी, ताकि बच्चो के प्रतिभा को निखार एवं अवसर मिलता रहे।इस मौके पे निदेशक कुमार अभिनव , प्रधानाध्यापक पुष्कर उपाध्याय, चेयरमैन अमन कुमार , अफ़ज़ल हुसैन, निखिल कुमार ,अजित कुमार,शिव कुमार , रोहित कुमार, शिव पूजन कुमार, दिव्या,निगम , चांदनी एवं मोनिका के अलावा सभी शिक्षक गण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय