Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू शहर के ग्रेटर कैलाश के व्यस्त फुव्वारा चौक में आज दो लुटेरों ने दिनदिहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने आनंद ज्यूलर्स नाम दुकान जिस पर उस समय एक महिला बैठी हुई थी में करीब डेढ़ किलो सोने की लूट को अंजाम दिया।
लूटेरे तेजधार हथियार लेकर दुकान में घुसे और उन्होंने टोके की नौक पर महिला से तिजोरी की चाबी लेकर उसमें रखा सारा सोना लूट लिया और फरार हो गए। हालांकि लुटेरे लूट करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए जबकि घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों ने रोड पर धरना लगाकर घटना का विरोध किया जबकि पुलिस भी अब लुटेरों की तालाश में जुट गई है। वहीं क्षेत्र के पूर्व पार्षद अनिल कुमार ने इस घटना पर पुलिस से सख्त रूख अपनाने की मांग की है और कहा कि जिस प्रकार से जम्मू शहर में दिन दिहाड़े अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है उससे आने वाले दिनों में इसके खतरनाक परिणाम देखने को मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता