Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 01 फ़रवरी (हि.स.)। जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने 31 जनवरी को रामपुर पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी पिछले एक महीने से एक दुकान में काम करती है। 30 जनवरी को जब उनकी बेटी घर लौटी तो उसने अपनी मां को बताया कि उसे अक्टूबर 2024 से पीरियड्स नहीं आ रहे हैं। 29 जनवरी को उसने घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई।
जब पीड़िता की मां ने उससे इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि सितंबर 2024 में श्याम सुंदर (20) नाम का एक युवक उसे बहला फुसला कर जंगल में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।
पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि जब उन्होंने और उनके पति ने श्याम सुंदर से इस बारे में बात की तो उन्होंने गाली-गलौज की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर रामपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 351 (2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रिमांड पर लेने के लिए अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा