आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में चार्ज गठन की प्रक्रिया पूरी, मंगलवार को दाखिल करेगी सीबीआई
कोलकाता, 01 फरवरी (हि.स.) । राज्य संचालित आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले के मामले में आरोप तय करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी मंगलवार को कोलकाता की विशेष अदालत में चार्ज
आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में चार्ज गठन की प्रक्रिया पूरी, मंगलवार को दाखिल करेगी सीबीआई


कोलकाता, 01 फरवरी (हि.स.) ।

राज्य संचालित आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले के मामले में आरोप तय करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी मंगलवार को कोलकाता की विशेष अदालत में चार्ज गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

विशेष अदालत के न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान यह सूचना दी। न्यायालय ने निर्देश दिया कि इस दिन मामले के सभी पांचों आरोपितों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना होगा। आरोप तय होने के बाद इसी अदालत में मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी।

आरोपितों में आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, उनके सहायक सह बॉडीगार्ड अफसर अली, निजी ठेकेदार बिप्लब सिन्हा और सुमन हाजरा तथा जूनियर डॉक्टर आशीष पांडे शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

इससे पहले, 28 जनवरी को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने सीबीआई को 6 फरवरी तक आरोप तय करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। अदालत को बताया गया कि राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्रदान कर दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई ने नवंबर में आरोप पत्र दायर कर दिया था, लेकिन फिर भी मुकदमा शुरू नहीं हो सका था।

पहले, राज्य सरकार से एनओसी न मिलने के कारण आरोप तय करने की प्रक्रिया अटकी हुई थी, क्योंकि किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा शुरू करने से पहले यह प्रमाणपत्र आवश्यक होता है।

अब ये सारे दस्तावेज मिल चुके हैं इसलिए केंद्रीय एजेंसी किसी भी तरह से देरी नहीं करना चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर