Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 01 फ़रवरी (हि.स.)।नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटे सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दी ।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा ।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृत व्यक्ति की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी रघुनंदन केवट के रूप में किया गया है।
बताया जाता है कि रघुनंदन केवट अपने खेत में खाद छिट अपने घर डुमरी जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सड़क जाम कर रहे नागरिको ने नवादा के जिलाधिकारी से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे की भी मांग की है ।नहीं देने पर सड़क जाम आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन